ई-पॉलिसी लाच होते ही 3,000 वाहन हुए पंजीकृत

-दिल्लीवालों ने ई-वाहन को जिस प्रकार स्वीकारा वह अद्भुत केजरीवाल - राज्य ब्यूरो नई दिल्ली दिल्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:21 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:21 PM (IST)
ई-पॉलिसी लाच होते ही 
3,000 वाहन हुए पंजीकृत
ई-पॉलिसी लाच होते ही 3,000 वाहन हुए पंजीकृत

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की ई-पॉलिसी को लेकर दिल्लीवालों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पॉलिसी लाच होने के बाद से दिल्ली में लगभग तीन हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण कराया गया है। इससे दिल्ली सरकार के अधिकारी भी उत्साहित हैं। इसके साथ, दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है जहा 3,000 इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी लाच होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर खरीदे गए हैं। दिल्ली पहला राज्य होगा जहा अब इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से पेट्रोल और डीजल वाहनों द्वारा प्रतिस्थापित किया जा रहा है। इससे दिल्ली में प्रदूषण को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ डीजल-पेट्रोल वाहनों को बदलने का प्रयास है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि पॉलिसी लाच होते ही दिल्लीवालों ने इसे जिस प्रकार स्वीकार किया है, वह अदभुत है। नई नीति के तहत, सब्सिडी को और अधिक सुलभ बनाया गया है ताकि नए वाहन खरीदने वालों को सही समय पर वित्तीय लाभ मिल सके। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क के मामले में भी राहत दी है। इस बीच, ई-वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए शहर में हर तीन किलोमीटर पर नए चाìजग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी