ठेकेदारों के दबाव में जनता पर हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहते हैं निगम:दुर्गेश पाठक

आम आदमी पार्टी (आप) ने नगर निगम उत्तरी में 34 फीसद हाउस टैक्स बढ़ाने और पार्किंग व विज्ञापनों से मिलने वाले करोड़ों रुपये के टैक्स को माफ करने के लिए प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा शासित एमसीडी (नगर निगम) ऐसा कहता है तो वह इसका कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स के तौर पर एमसीडी को करोड़ों रुपये मिलते हैं जिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:03 PM (IST)
ठेकेदारों के दबाव में जनता पर हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहते हैं निगम:दुर्गेश पाठक
ठेकेदारों के दबाव में जनता पर हाउस टैक्स का बोझ डालना चाहते हैं निगम:दुर्गेश पाठक

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली :

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तरी नगर निगम में 34 फीसद हाउस टैक्स बढ़ाने और पार्किग व विज्ञापनों से मिलने वाले करोड़ों रुपये के टैक्स को माफ करने के लिए प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने बृहस्पतिवार को कहा कि निगम ऐसा कहता है तो वह इसका कड़ा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि टैक्स के तौर पर निगम को करोड़ों रुपये मिलते हैं, जिससे डॉक्टरों का वेतन दिया जा सकता है। लेकिन, निगम को वेतन देने में दिलचस्पी नहीं है। पाठक ने कहा कि ठेकेदारों और भाजपा नेताओं की मिलीभगत के चलते निगम यह टैक्स माफ कर रहा है। आप इन प्रस्तावों का विरोध करती है और मांग करती है कि विज्ञापन और पार्किग का पैसा माफ न किया जाए। निगम पार्किग और विज्ञापन का पैसा माफ कर दिल्ली के लोगों पर इसका भार डालना चाहता है। आप स्थायी समिति में इसका विरोध करेगी।

chat bot
आपका साथी