डीयू ने 16 अस्थायी कर्मचारी निकाले

कोरोना काल में फंड की कमी का हवाला देकर दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर गांगुली महिला छात्रावास ने 16 अस्थाई कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त कर दिया है। ये सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इनमें सफाई कर्मचारी माली हाउसकीपर आदि शामिल है। आप शिक्षक संघ ने कर्मचारियों के निकाले जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए इसकी शिकायत अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग से भी की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:09 PM (IST)
डीयू ने 16 अस्थायी कर्मचारी निकाले
डीयू ने 16 अस्थायी कर्मचारी निकाले

जासं, नई दिल्ली : फंड की कमी का हवाला देकर दिल्ली विश्वविद्यालय ने महिला छात्रावास से 16 अस्थाई कर्मचारियों का अनुबंध समाप्त कर दिया है। ये सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। आम आदमी पार्टी के समर्थक शिक्षक संघ ने कर्मचारियों के निकाले जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। आप शिक्षक संघ के दिल्ली प्रभारी हंसराज सुमन ने बताया कि कुलपति से इस मसले पर हस्तक्षेप करने की गुजारिश की गई है। छात्रावास में कुल 19 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें से 16 को निकाल दिया गया है। अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग से भी संज्ञान लेने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी