बसों में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा आज से शुरू

लंबे समय के बाद दिल्ली के लोग दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) की बसों में मौजूद सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे। आज से दिल्ली के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में ?मात्र 20 लोगों को बैठकर यात्रा करने की अनुमति थी। लेकिन दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने इस पाबंदी को हटा लिया है। इस बाबत शनिवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि रविवार से सभी यात्री बस में मौजूद सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:09 PM (IST)
बसों में सभी सीटों पर 
बैठकर यात्रा आज से शुरू
बसों में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा आज से शुरू

राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : लंबे समय के बाद दिल्ली के लोग दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सभी सीटों पर बैठकर यात्रा कर सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान डीटीसी और क्लस्टर बसों में मात्र 20 लोगों को बैठकर यात्रा करने की अनुमति थी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस पाबंदी को हटा लिया है। इस बाबत शनिवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि रविवार से सभी यात्री बस में मौजूद सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकेंगे।

गहलोत ने कहा कि इससे पहले लॉकडाउन से लेकर अब तक बसों में एक सीट खाली छोड़ने का प्रावधान था, जिसके कारण बसों में पूरी क्षमता के साथ यात्री नहीं बैठ रहे थे। इसके कारण लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करते रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कल से यात्री बसों की सभी सीटों पर बैठ कर यात्रा कर सकते हैं। हालांकि किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। मास्क पहनना अनिवार्य है और शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए मैं सभी यात्री से अपील करता हूं।

दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की 6481 बसें है, जिसमें क्लस्टर बसों की संख्या 2700 के लगभग है। मई में बसों को लेकर मानक परिचालन प्रक्रिया लागू होने के बाद से बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 60 फीसद तक कम हो गई थी, जिससे राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा था।

chat bot
आपका साथी