गंगाराम अस्पताल पर एफआइआर की डीएमए ने की कड़ी निंदा

जागरण संवाददाता नई दिल्ली सर गंगाराम अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:04 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:15 AM (IST)
गंगाराम अस्पताल पर एफआइआर की डीएमए ने की कड़ी निंदा
गंगाराम अस्पताल पर एफआइआर की डीएमए ने की कड़ी निंदा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सर गंगाराम अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दर्ज कराई गई एफआइआर की दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) ने कड़ी निंदा की है। डीएमए के अध्यक्ष डॉ. बीबी वाधवा ने कहा कि सरकार डॉक्टरों को चेतावनी जारी कर रही है। अस्पतालों को धमका रही है। यह महामारी में लोगों की सेवा कर रहे डॉक्टरों का अपमान है।

डॉ. बीबी वाधवा ने जारी एक बयान में कहा कि गंगाराम अस्पताल पर कार्रवाई से स्वास्थ्य कíमयों का मनोबल गिरा है। उन्होंने माग की है कि डीएमए के सदस्यों और दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक समन्वय समिति गठित की जाए, जो कोरोना को लेकर बेहतर प्रबंध और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दे। अधिक से अधिक लोगों की जाच के लिए सुविधा प्रदान की जाए। सभी अस्पताल और नìसग होम को लैब की सुविधा दी जाए।

chat bot
आपका साथी