किसान अधिकार दिवस पर कांग्रेस ने दिया धरना

जागरण संवाददाता बाहरी दिल्ली किसान अधिकार दिवस के मौके पर रामपुरा स्थित एसडीएम कार्या

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:02 PM (IST)
किसान अधिकार दिवस पर कांग्रेस ने दिया धरना
किसान अधिकार दिवस पर कांग्रेस ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली :

किसान अधिकार दिवस के मौके पर रामपुरा स्थित एसडीएम कार्यालय पर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए किसान कानून के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं के अनुसार यह कानून देश के किसानों और खेतिहर मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने का षडयंत्र है। इसका असर किसान, मजदूर, आढ़ती व ट्रांसपोर्टर पर होगा। इस अवसर पर आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि किशन जिंदल ने बताया कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार यह प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि इस कानून से किसानों को ठेका प्रथा में फंसाकर उसे अपनी ही जमीन में मजदूर बना दिया जाएगा। कांट्रैक्ट फार्मिग में किसान को अपनी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना अनिवार्य नहीं है और कृषि उत्पाद फल-फूल और सब्जियों की स्टॉक लिमिट को पूरी तरह से हटा दी जाएगी। चीजों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले चंद लोगों को उपभोक्ता को लूटने की पूरी आजादी होगी। इन कानूनों में मजदूर व कामगारों के अधिकारों के संरक्षण का कोई प्रावधान नही है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भगवान वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया। इस आयोजन में पूर्व विधायक हरि शंकर गुप्ता, कमलकांत शर्मा, मनोज यादव, सोनिया अमनदीप, सतेंद्र शर्मा के अलावा धर्मवीर गुप्ता, पवन मेहरा, लेखराज मदान, रूपेश खारी, रमेश वाधवा, राजेंद्र गोयल, गिरीश जैन, जोगिदर खारी, जनेश भड़ाना, अब्दुल सत्तार, बदरुद्दीन खान, भारत सिंह राघव, प्रद्युम्न सिंह, बिजेंद्र सिंह, रविता पाल और अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी