उल्लास के साथ लोगों ने मनाया देश का 72वां गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता बाहरी दिल्ली कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों के बीच देश ने अपना 72वां गणतं˜

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:31 PM (IST)
उल्लास के साथ लोगों ने मनाया देश का 72वां गणतंत्र दिवस
उल्लास के साथ लोगों ने मनाया देश का 72वां गणतंत्र दिवस

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों के बीच देश ने अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर बाहरी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत तिरंगा फहराया गया। बच्चे-बूढ़े सभी ने गणतंत्र दिवस की आन-बान-शान का ध्यान रखते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत होकर इस राष्ट्रपर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अलग-अलग जगहों पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने गणतंत्र दिवस की खुशी मनाई। गर्व और खुशी के इस मौके पर हर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देकर एकता के सूत्र में पिरोए रखने की भावना को बढ़ावा दिया। साथ ही कोरोना जैसी विपदा के समय भी मिलकर परेशानियों का मजबूती से सामना करने का संकल्प लिया। छात्रों ने मनाया गणतंत्र दिवस : इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। रोहिणी सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय विद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने परेड का सुंदर प्रदर्शन किया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।

प्रधानाचार्य अवधेश झा, उप प्रधानाचार्य भारती कालरा ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी। स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों में राकेश, प्रवीण, मनोज सहित एनसीसी ऑफिसर कर्मवीर सिंह राणा मौजूद रहे। इसके अलावा मुंडका स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य निरंजन कुमार ने की। इसके साथ ही पीतमपुरा स्थित विशाल भारती पब्लिक स्कूल में भी छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 81 फीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा : लाडपुर गांव में ग्रामीणों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 81 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया। गांव के शहीद भगत सिंह खेल ग्राउंड में प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार तिरंगा फहराया जाता है। इसकी शुरुआत गांव के निवासी जोगेंद्र कुमार ने की थी। इसमें गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मास्टर धर्मवीर, जोगेंद्र, लीला, अशोक, ईश्वर हवलदार, राजेंद्र डबास, राजबीर डबास, मास्टर संजीत, प्रदीप डबास, बलजीत डबास, सुरेंद्र, दीपक समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर प्रहलादपुर के महादेव चौक पर भी स्थानीय लोगों ने ध्वजारोहण किया। लोगों ने देश के वीर शहीदों व सेनानियों को याद कर उन्हें नमन किया। बुजुर्गो ने लगाई दौड़ : गणतंत्र दिवस के मौके पर औचंदी गांव की आरडब्ल्यूए की ओर से बुजुर्गो के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सौरभ ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में कुल 41 बुजुर्गो ने भाग लिया। इसमें 25 पुरुष और 16 महिलाओं ने भाग लिया। विजेता होने वाले बुजुर्गो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा देसी घी के लड्डू खाने की प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रथम आने वाले प्रतियोगी ने 52 लड्डू खाकर पुरस्कार प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी