स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : सुरेंद्र खर्ब

भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद सुरेंद्र खर्ब ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:44 PM (IST)
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : सुरेंद्र खर्ब
स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : सुरेंद्र खर्ब

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : भलस्वा वार्ड के निगम पार्षद सुरेंद्र खर्ब ने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया है। उन्होंने मंगलवार को वार्ड में कूड़ा उठाने वाली नई गाड़ियों की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई के लिए घर-घर तक कूड़े उठाने वाली गाड़ियों का पहुंचना जरूरी है, इसलिए पुराने हो चुके वाहन की जगह नए वाहन को लाया गया है। वर्षो पुराने वाहन ठीक से काम नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से वह कई बार जगह-जगह रुक जाते थे। इसलिए अब नई गाड़ियां सुचारू रूप से कार्य करेंगी और लोगों के घरों से समय से कूड़ा उठाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए पार्को की साफ-सफाई और सार्वजनिक जगहों की स्वच्छता का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही लोगों में जागरूकता के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी