ग्राहक को ठगने वाला डिलीवरी ब्वाय गिरफ्तार

जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने ग्राहक से ठगी और धोखाधड़ी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:14 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:14 PM (IST)
ग्राहक को ठगने वाला डिलीवरी ब्वाय गिरफ्तार
ग्राहक को ठगने वाला डिलीवरी ब्वाय गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने ग्राहक से ठगी और धोखाधड़ी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित अमेजन कंपनी में डिलीवरी ब्वाय है। आरोपित की पहचान मनोज के रूप में की गई है। उसके पास से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है जो कि उसने शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर अपने पास रख लिया था।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 19 अक्टूबर को कोटला मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अमेजन से मोबाइल डिलीवरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने अमेजन से एक फोन मंगाया था लेकिन उन्होंने फोन पसंद न आने पर वापस कर दिया लेकिन उनका पेमेंट वापस नहीं आया। इस पर उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो कंपनी ने बताया कि उनका फोन डिलीवर हो चुका है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस टीम ने मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाकर आरोपित डिलीवरी ब्वाय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से ठगी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपित ने पूछताछ में घटना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ग्राहक से ऑर्डर कैंसिल करने को कहकर फोन खुद रख लिया था।

chat bot
आपका साथी