फिर एक हजार से कम आए कोरोना के नए मामले

राजधानी में एक बार फिर कोरोना के नए मामले एक हजार से कम आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:49 PM (IST)
फिर एक हजार से कम आए कोरोना के नए मामले
फिर एक हजार से कम आए कोरोना के नए मामले

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

राजधानी में एक बार फिर कोरोना के नए मामले एक हजार से कम आए। बृहस्पतिवार को 956 लोग इस बीमारी की चपेट में आए। इस माह 13 दिनों में यह पांचवां मौका है, जब एक हजार से कम नए मामले मिले हैं। हालांकि, दिल्ली में कोरोना के कुल माले डेढ़ लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 913 मरीज ठीक हुए हैं। मरीजों के ठीक होने की दर 89.86 फीसद है। एक दिन में 14 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल एक लाख 49 हजार 460 मामले आए हैं। इसमें से एक लाख 34 हजार 318 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4167 हो गई है। हालांकि, पहले के मुकाबले मृत्यु दर में गिरावट हो रही है। मौजूदा समय में मृत्यु दर 2.78 फीसद है। जून के तीसरे सप्ताह में मृत्यु दर चार फीसद से अधिक हो गई थी। जुलाई में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही मृत्यु दर गिरकर तीन फीसद पर आ गई थी। अब यह तीन फीसद से नीचे आ गई है। नौ दिनों में बढ़े 10.89 फीसद सक्रिय मरीज

चार अगस्त को 9897 सक्रिय मरीज थे, जो अब 10,975 हो गई है। इस तरह नौ दिनों में 1078 सक्रिय (10.89 फीसद) मरीज बढ़े हैं। फिलहाल अस्पतालों में 3322 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 743 और कोविड हेल्थ सेंटर में 192 मरीज भर्ती हैं। 6.22 फीसद सैंपल पाए गए पॉजिटिव

दिल्ली में अब तक कुल 12 लाख 58 हजार 95 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15,356 सैंपल की जांच हुई है। इसमें 6478 सैंपल की आरटी-पीसीआर व 8878 का एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें से 6.22 फीसद सैंपल पॉजिटव पाए गए। इन तारीखों में मिले एक हजार से कम मामले

13 अगस्त- 956

10 अगस्त- 707

4 अगस्त- 674

3 अगस्त- 805

2 अगस्त- 961

chat bot
आपका साथी