दिहाड़ी मजदूरों के बनाए जा रहे है लेबर कार्ड

फोटो संख्या ईएनडी 7 जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली दिल्ली सरकार राजधानी में रहने वाले ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:31 PM (IST)
दिहाड़ी मजदूरों के बनाए जा रहे है लेबर कार्ड
दिहाड़ी मजदूरों के बनाए जा रहे है लेबर कार्ड

फोटो संख्या : ईएनडी 7 जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : दिल्ली सरकार राजधानी में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लेबर कार्ड बना रही है। यह कार्ड उन लोगों के बनाएं जा रहे हैं, जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना परिवार चलाते है। इस कार्ड से मजदूर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड मजदूरों के लिए बहुत लाभकारी हैं। यह बातें कर्दमपुरी के निगम पार्षद साजिद खान ने मजदूरों से कही।

बृहस्पतिवार को कबीर नगर स्थित पार्षद कार्यालय में श्रम विभाग की ओर से लेबर कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण शिविर लगाया गया। काफी संख्या में मजदूरों ने शिविर पहुंचकर कार्ड के लिए पंजीकरण करवाया। साजिद खान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व मंत्री गोपाल राय के आदेश पर शिविर लगाए जा रहे हैं। कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है, कार्ड बनवाने वाले लोगों के पहचानपत्र, फोटो व बैंक पासबुक की जरूरत होती है। सरकार मजदूरों को काफी सुविधाएं दे रही है। साथ ही आरोप लगाया कि पहले की सरकारों में मजूदरों का शोषण होता था।

chat bot
आपका साथी