नियमों का सख्ती से पालन कोरोना से बचाव का कारगर तरीका : संदीप

फोटो संख्या 5 ईएनडी 402 जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली कोरोना से बचाव का सबसे कारगर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:19 AM (IST)
नियमों का सख्ती से पालन कोरोना से बचाव का कारगर तरीका : संदीप
नियमों का सख्ती से पालन कोरोना से बचाव का कारगर तरीका : संदीप

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करें। लोगों को इस बात को समझना होगा कि कोरोना से बचाव करना है तो नियमों का पालन करना ही होगा। पूर्वी जिला प्रशासन लोगों को लगातार जागरूक कर रहा है कि वह शारीरिक दूरी का पालन करें, मास्क पहनें और अपने हाथों को समय- समय पर धोते रहें। अगर कोरोना के लक्षण नजर आते हैं तो प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

यह बातें पूर्वी दिल्ली के एसडीएम संदीप दत्ता ने जागरण से बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में छह ई-रिक्शे जागरूकता कार्यक्रम में लगाए गए हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना काल में क्या करना है और किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं। अनलॉक-1 में बाजार खोलने के साथ ही दूसरी चीजों में रियायतें दी गई हैं, लोग इन सुविधाओं का ध्यान से उपयोग करें। लोग बिना वजह अपने घरों से बाहर न निकलें।

chat bot
आपका साथी