मास्क पहनें व दो गज की दूरी बनाए रखें : विजेंद्र गुप्ता

रोहिणी सेक्टर-9 स्थित रजापुर में सामाजिक संस्था संपूर्णा सेंटर में निश्शुल्क कोरोना टेस्टिग कैंप लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 08:49 PM (IST)
मास्क पहनें व दो गज की दूरी बनाए रखें : विजेंद्र गुप्ता
मास्क पहनें व दो गज की दूरी बनाए रखें : विजेंद्र गुप्ता

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : रोहिणी सेक्टर-9 स्थित रजापुर में सामाजिक संस्था संपूर्णा सेंटर में निश्शुल्क कोरोना टेस्टिग कैंप लगाया गया है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से आयोजित यह कैंप दो पखवाड़े तक चलाया जाएगा, जिसका शुभारंभ मंगलवार को हो गया। इस कैंप में क्षेत्र की रिहायशी ग्रुप हाउसिग सोसायटियों तथा क्षेत्र के सभी घरों में कार्यरत घरेलू सहायिकाओं, सुरक्षा कर्मियों, ड्राइवरों, प्लंबरों, इलेक्ट्रिशियनों तथा अन्य कामगार अपनी जांच करा सकेंगे। शिविर में रोजाना 100 से 125 लोगों का जांच करने का लक्ष्य है, जबकि पहले ही दिन आज 106 लोगों की जांच की गई।

विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार की सहायता से आयोजित इस कोविड-19 टेस्टिग कैंप में उन सभी कर्मियों की जांच हो सकेगी, जो जानकारी के अभाव में अपनी जांच नहीं करवा पाए। इस जांच से इन कर्मियों व क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षा मिलेगी। साथ ही एक-दूसरे के प्रति काम के लिए विश्वास बढ़ेगा। इससे सुनिश्चित हो सकेगा की आसपास कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है। उन्होंने बताया कि इस शिविर की जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं, व्यक्तिगत संपर्क, पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से रोहिणी विधानसभा क्षेत्र की सभी सोसायटी के अधिकारियों, निवासी कल्याण समितियों तक पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दावों के बावजूद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे मास्क का प्रयोग न छोड़ें और दो गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें। अभी तक सावधानी ही इस महामारी से बचने का मंत्र है।

chat bot
आपका साथी