सतर्कता से ही कोरोना से बच सकेंगे : डॅा. वीके मोंगा

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हम सभी को सरकार की गाइडलाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:21 PM (IST)
सतर्कता से ही कोरोना से बच सकेंगे : डॅा. वीके मोंगा
सतर्कता से ही कोरोना से बच सकेंगे : डॅा. वीके मोंगा

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हम सभी को सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्कता बरतनी चाहिए। मात्र एक सतर्कता ही है जिसके माध्यम से हम सब कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं।

भाजपा दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. वीके मोंगा ने जागरण से बातचीत में बताया कि बिलकुल भी लापरवाही न बरतें, मुंह पर मास्क लगाकर ही घरों से निकलें। भीड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। गंदगी से बीमारियों की शुरुआत होती है, इससे अंदर पहुंचने वाले वायरस व कीटाणु धीरे-धीरे शरीर को कमजोर करने के बाद अपना घर बना लेते हैं। हाथों में न दिखाई पड़ने वाली गंदगी बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बन रही है। कम से कम 30 सेकेंड तक इनको रगड़ने से गंदगी निकल जाती है। इससे काफी हद तक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। अगर कहीं पर साबुन व पानी न मिले तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।

chat bot
आपका साथी