सतर्कता से ही बचाव संभव: नीमा भगत

कट आउट फोटो संख्या- 4 ईएनडी 602 व 603 जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली कोरोना वायरस की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:19 AM (IST)
सतर्कता से ही बचाव संभव: नीमा भगत
सतर्कता से ही बचाव संभव: नीमा भगत

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: कोरोना वायरस की रोकथाम और उससे बचाव को लेकर गीता कॉलोनी वार्ड में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कोरोना योद्धा जनता की सेवा में अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं। लेकिन अनलॉक में जनता को छूट क्या मिली, लोग कोरोना से खुद का बचाव करना भूल रहे हैं। सरकार ने जरूरी कामकाज के लिए छूट दी है इसका कोई उल्लंघन न करे। परिवार के सदस्यों के साथ घरों में सुरक्षित रहें, सतर्कता से ही बचाव संभव है। यह बातें पूर्व महापौर व पार्षद नीमा भगत ने गीता कॉलोनी वार्ड का दौरा करते हुए कहीं।

वार्ड का दौर करते हुए पार्षद ने कहा कि करीब दो महीने से सब कुछ ठीक चल रहा था, लोग अपने घरों में परिवार के साथ सुरक्षित थे। लेकिन अनलॉक के चलते लोगों ने नियमों को तोड़ना शुरू कर दिया है। दौरे के दौरान कई ऐसे लोगों से मुलाकात हुई जिन्होंने मास्क या तो अपने जेब में रखा हुआ था या फिर लगाए ही नहीं रखा था। जगह-जगह शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर ग्रुप लगाकर खड़े थे। लॉकडाउन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें कोरोना से बचने के सभी तरीके बताए है जिनमें शारीरिक दूरी, मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना आदि। लोग नियमों का पालन करने की जगह उसका उल्लंघन करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि परिवार के साथ घरों में सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें। साथ ही दिल्ली सरकार से निवेदन किया कि निगम के सभी कोरोना योद्धाओं की कोविड जांच अनिवार्य रूप से फ्री की जाए। इस मौके पर सौरभ, सुशील, सलोनी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी