सीटीआइ ने किया जूम एप के बहिष्कार का एलान

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने भी अब जूम वीडियो कान्फ्रेंसिग एप के बहिष्कार का एलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:26 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:26 PM (IST)
सीटीआइ ने किया जूम एप के बहिष्कार का एलान
सीटीआइ ने किया जूम एप के बहिष्कार का एलान

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने भी अब जूम वीडियो कान्फ्रेंसिग एप के बहिष्कार का एलान किया है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल व अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कई व्यापारी नेताओं से राय-मशविरा कर यह निर्णय लिया गया है।

व्यापारी और फैक्ट्री मालिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे इस एप से दूरी बना लें। लॉकडाउन के बाद व्यापारियों ने अपनी कई महत्वपूर्ण बैठकें जूम एप पर की थी। बृजेश गोयल ने कहा कि इसका सर्वर चीन में है। आशंका है कि चीन हमारे डाटा को चुराने की कोशिश में है। ऐसे में अब सभी ट्रेडर्स भारतीय एप जियोमीट या अन्य किसी के जरिए मीटिग करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से 59 चीनी एप की तरह जूम पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।

chat bot
आपका साथी