महिलाओं के सूट चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार

जासं दक्षिणी दिल्ली महिलाओं के सूट चोरी कर ओखला मंडी के नजदीक फुटपाथ पर बेचने वाले क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:42 PM (IST)
महिलाओं के सूट चुराकर 
बेचने वाला गिरफ्तार
महिलाओं के सूट चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार

जासं, दक्षिणी दिल्ली : महिलाओं के सूट चोरी कर ओखला मंडी के नजदीक फुटपाथ पर बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पकड़ा गया। उसकी पहचान सुल्तान मंसूरी के तौर पर हुई। पुलिस ने उसके पास से महिलाओं के 176 सूट बरामद किए हैं।

दक्षिण पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि 22 अक्टूबर को अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहम्मद रजनीश ने गढ़ी स्थित दुकान में चोरी होने की शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि वह महिलाओं के नए सिले हुए सूट को प्रेस करने का काम करता है। उसकी दुकान से 200 सूट चोरी हो गए। अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का जांच की तो एक शख्स पैदल ही सूट लेकर जाते नजर आया। आरोपित को उसके घर से ही पकड़ लिया गया, जिसके यहां से 176 सूट बरामद हो गए। 35 साल का आरोपित गढ़ी में किराये के मकान में रहता है। वह औरंगाबाद, बिहार का रहने वाला है।

chat bot
आपका साथी