नाबालिगों से गिरोह करवाता था चोरी और झपटमारी, पांच पकड़े

नाबालिगों के जरिए गिरोह करवाता था चोरी और झपटमारी पांच गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:09 AM (IST)
नाबालिगों से गिरोह करवाता था चोरी और झपटमारी, पांच पकड़े
नाबालिगों से गिरोह करवाता था चोरी और झपटमारी, पांच पकड़े

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : शाहदरा जिला पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो नाबालिगों से चोरी और झपटमारी करवाते थे।

पुलिस ने तीन नाबालिग समेत पांच लोगों को पकड़ा है। बदमाशों की पहचान इमरान उर्फ इम्मू और सूरज रावत के रूप में हुई है।

पुलिस ने गिरोह के बदमाशों के पास से चोरी की आठ स्कूटी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

जिला पुलिस उपायुक्त अमित कुमार शर्मा ने बताया कि कृष्णा नगर थाने की पुलिस बृहस्पतिवार को कांति नगर में वाहनों की जांच कर रही थी।

पुलिस टीम को दो युवक तेज रफ्तार से आते दिखे। पुलिस ने जैसे ही उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे स्कूटी मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब स्कूटी की जांच की तो वह कृष्णा नगर इलाके से चोरी की निकली। पुलिस ने स्कूटी सवार इमरान और सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसमें तीन नाबालिग भी हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीनों नाबालिगों को भी पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह नाबालिगों से चोरी और झपटमारी करवाते थे।

chat bot
आपका साथी