Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में अब कोरोना के सिर्फ 10,729 मरीज, मृत्युदर में भी आई कमी

Delhi Coronavirus News Update दिल्ली में अब तक 11 लाख 92 हजार 82 सैंपल की जांच हो चुकी है।

By Edited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 01:34 PM (IST)
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में अब कोरोना के सिर्फ 10,729 मरीज, मृत्युदर में भी आई कमी
Delhi Coronavirus News Update: दिल्ली में अब कोरोना के सिर्फ 10,729 मरीज, मृत्युदर में भी आई कमी

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Coronavirus News Update:  देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1300 नए मामले सामने आए। इस वजह से यहां कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या एक लाख 45 हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1225 मरीज ठीक हुए व 13 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि पहले के मुकाबले मृत्यु दर में कमी आई है। जून में मृत्यु दर 4 फीसद पहुंच गई थी। अब यह घटकर 2.82 फीसद पर आ गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के अब तक एक लाख 45 हजार 427 मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक लाख 30 हजार 587 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 89.79 फीसद है। वहीं मृतकों की संख्या बढकर 4111 हो गई है। पांच दिन में बढ़े 832 सक्रिय मरीज पांच दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 832 बढ़ी है। चार अगस्त को सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार से कम हो गई थी, तब 9,897 सक्रिय मरीज थे।

अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10,729 हो गई है, जिसमें से 3084 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 711 व कोविड हेल्थ सेंटर में 172 मरीज भर्ती हैं। मौजूदा समय में 5,462 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

24 घंटे में 23,787 सैंपल की हुई जांच

दिल्ली में अब तक 11 लाख 92 हजार 82 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 23,787 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 5802 सैंपल की आरटीपीसीआर व 18,085 सैंपल की एंटीजन टेस्ट हुए है। इनमें से 5.46 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।

chat bot
आपका साथी