झरहेड़ा गांव की डिस्पेंसरी में 60 लोगों की हुई कोरोना जांच

ष्टश्रह्मश्रठ्ठड्ड द्बठ्ठ1द्गह्यह्लद्बद्दड्डह्लद्बश्रठ्ठ श्रद्घ 60 श्चद्गश्रश्चद्यद्ग द्बठ्ठ छ्वद्धह्वह्मद्धद्गस्त्रड्ड 1द्बद्यद्यड्डद्दद्ग स्त्रद्बह्यश्चद्गठ्ठह्यड्डह्म4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:09 PM (IST)
झरहेड़ा गांव की डिस्पेंसरी में 60 लोगों की हुई कोरोना जांच
झरहेड़ा गांव की डिस्पेंसरी में 60 लोगों की हुई कोरोना जांच

जासं, पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली छावनी स्थित झरहेड़ा गांव में बनी डिस्पेंसरी में रविवार को ओपीडी में दिखाने आए मरीजों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई। 60 लोगों की जांच में एक व्यक्ति संक्रमित पाया। जिसे चिकित्सीय परामर्श के बाद होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। इस दौरान कोविड के नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीन, डॉ. अभिषेक व छावनी अस्पताल के लैब टैक्निशियन मौजूद रहे। चिकित्सकों ने बताया कि कोरोना महामारी में रविवार को भी डिस्पेंसरी को खोला जा रहा है। हालांकि भीड़ आम दिनों से काफी कम रही। ओपीडी में जांच के लिए पहुंचे प्रत्येक मरीज के सैंपल लिए गए। छावनी परिषद की कोशिश है कि अस्पताल व डिस्पेंसरी के साथ-साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों की कोरोना जांच की जाए। ताकि संक्रमित व्यक्ति की पहचान हो सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी