7.31 फीसद हुई संक्रमण की दर, संख्या में दिखा संयोग

- 24 घंटे में 1647 नए मामले सामने आए 15 जून को भी मिले थे इतने ही मरीज - एक महीने में 20

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 10:46 PM (IST)
7.31 फीसद हुई संक्रमण की दर, संख्या में दिखा संयोग
7.31 फीसद हुई संक्रमण की दर, संख्या में दिखा संयोग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पिछले करीब एक महीने से कोरोना संक्रमण की चाल राजधानी में लगातार धीमी हो रही है। पिछले माह 15 जून को संक्रमण की दर जहां 26.97 फीसद थी वहीं ठीक एक माह बाद बुधवार (15 जुलाई) को यह दर 7.31 आ गई। वहीं कोरोना के नए मामलों में भी एक और संयोग देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 15 जून को कोरोना के 1,647 नए मामले सामने आए थे। ठीक एक माह बाद फिर से इतने ही मरीज बुधवार को सामने आए हैं। एक महीने के बाद संक्रमण की दर में 20 फीसद तक कमी आ चुकी है। वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर में 43 फीसद से अधिक का इजाफा हो चुका है। यह अब 81.79 फीसद तक पहुंच गया है। इस अवधि में मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज हुई है।

बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 22,528 सैंपल की जांच हुई। इसमें 1,647 संक्रमित मिले। इस तरह से राजधानी में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,16,993 पर पहुंच गया है। इनमें से 95,699 लोग इस महामारी पर जीत हासिल कर चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 2,463 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 3,487 लोगों की मौत हुई है। इनमें पिछले एक दिन में 41 लोगों की जानें गई हैं। बुधवार तक राजधानी में मात्र 17,807 मरीज सक्रिय हैं। इनमें 9,943 मरीज घर में ही क्वारंटाइन रहकर इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में इस समय 659 कंटेनमेंट जोन हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें कोरोना से अब तक हुई मौतों की समीक्षा की गई। इसमें हर अस्पताल के आंकड़े भी देखे गए। एक महीने में ऐसे सुधरे हालात

15 जून 15 जुलाई

नए मामले 1,647 1,647

जांच 6,105 22,528

संक्रमण दर 26.97 7.31

स्वस्थ होने की दर 38.35 81.79

मृत्यु दर 3.26 2.98

chat bot
आपका साथी