राजधानी में 32 दिनों में कोरोना के सर्वाधिक 3,882 नए मामले

राजधानी में प्रदूषण में बढ़ोतरी होने के साथ ही कोरोना का संक्रमण भी एक बार बढ़ने लगा है। इस वजह से बृहस्पतिवार को 32 दिनों में सर्वाधिक 3

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:31 PM (IST)
राजधानी में 32 दिनों में कोरोना 
के सर्वाधिक 3,882 नए मामले
राजधानी में 32 दिनों में कोरोना के सर्वाधिक 3,882 नए मामले

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : राजधानी में प्रदूषण में बढ़ोतरी होने के साथ ही कोरोना का संक्रमण भी बढ़ने लगा है। इस वजह से बृहस्पतिवार को 32 दिनों में सर्वाधिक 3,882 नए मामले आए हैं। इससे पहले 19 सितंबर को 4,071 मामले आए थे। नए मामले बढ़ने के कारण मरीजों के ठीक होने की दर में कमी आई है और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में 2,727 मरीज ठीक हुए, जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई।

16,795 सैंपल सैंपल की हुई आरटीपीसीआर जांच

दिल्ली में अब तक कुल 42 लाख एक हजार 310 सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 58,770 सैंपल की जांच हुई। इसमें से 16,795 सैंपल की आरटीपीसीआर व 41,975 सैंपल की एंटीजन जांच हुई। इसमें से 6.61 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 6.24 फीसद थी। पिछले कुछ दिनों से आरटीपीसीआर जांच अधिक हो रही है। मामले बढ़ने का यह भी एक कारण माना जा रहा है। वहीं कंटेनमेंट जोन बढ़कर 2,766 हो गए हैं। 3,44,318 दिल्ली में कोरोना के कुल मामले

3,12,918 मरीज हुए ठीक

90.88 फीसद मरीजों के ठीक होने की दर

6,163 कुल मौत

1.79 फीसद मृत्यु दर

25,237 सक्रिय मरीज

5,116 मरीज अस्पतालों में भर्ती

960 कोविड केयर सेंटर में भर्ती

300 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती

14,979 मरीज होम आइसालेशन में

chat bot
आपका साथी