दिल्ली में 72 दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3256 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक बार फिर तीन हजार के पर पहुंच गए। रविवार को 3256 नए मामले आए। जो 72 दिनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 26 जून को 3460 मामले आए थे। नए मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी 21 हजार के करीब पहुंच गई है। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 3.46 फीसद घट गई है। वहीं संक्रमण दर 7.64 फीसद से बढ़कर 9.03 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे में 21

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 06:11 AM (IST)
दिल्ली में 72 दिन में कोरोना के 
सर्वाधिक 3256 नए मामले
दिल्ली में 72 दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3256 नए मामले

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक बार फिर तीन हजार के पार पहुंच गए। रविवार को 3256 नए मामले आए, जो 72 दिनों में सर्वाधिक हैं। इससे पहले 26 जून को 3460 मामले आए थे। नए मामलों में बढ़ोतरी होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी 21 हजार के करीब पहुंच गई है। इस वजह से मरीजों के ठीक होने की दर 3.46 फीसद घट गई है। वहीं संक्रमण दर 7.64 फीसद से बढ़कर 9.03 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2188 मरीज ठीक हुए। वहीं 29 मरीजों की मौत हो गई। यह पिछले 38 दिनों में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 91 हजार 449 मामले आ चुके हैं, जिसमें से एक लाख 65 हजार 973 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की दर अभी 86.69 फीसद है। कुछ दिन पहले मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद पहुंच गई थी। चिंताजनक यह है कि नए मामले बढ़ने के कारण मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से दिल्ली में हालत एक बार फिर बिगड़ते दिख रहे हैं। मृतकों की कुल संख्या 4567 हो गई है। मौजूदा समय में मृत्यु दर 2.38 फीसद है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 20,909 हो गई है।

अस्पतालों में 5101 मरीज भर्ती

अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव बढ़ता जा रहा है। मौजूदा समय में अस्पतालों में 5101 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 1129 मरीज कोविड केयर सेंटर व 413 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किए गए हैं।

24 घंटे में 36,046 सैंपल की जांच

दिल्ली में अब तक 17 लाख 80 हजार 512 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें 36,046 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें से 9217 सैंपल की आरटीपीसीआर व 26,829 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। इसमें 9.03 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 1076 हो गई है।

chat bot
आपका साथी