मास्क कोरोना संक्रमण के साथ प्रदूषण से भी करेगा रक्षा : डॉ. नवीन

कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है लोगों को ये बात समझाने और उन्हें नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिमी जिला उपायुक्त डॉ. नवीन अग्रवाल ने कापसहेड़ा स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय से एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:47 PM (IST)
मास्क कोरोना संक्रमण के साथ प्रदूषण से भी करेगा रक्षा : डॉ. नवीन
मास्क कोरोना संक्रमण के साथ प्रदूषण से भी करेगा रक्षा : डॉ. नवीन

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, लोगों को ये बात समझाने और उन्हें नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बृहस्पतिवार को दक्षिण-पश्चिमी जिला उपायुक्त डॉ. नवीन अग्रवाल ने कापसहेड़ा स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय से एक जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरूकता वाहन जिले के तीनों उप-मंडल के विभिन्न व्यस्त इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उपायुक्त ने बताया कि रोजाना कोरोना संक्रमण के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन लोगों में संक्रमण के प्रति डर घट रहा है। लोगों को समझने की जरूरत है जब तक वैक्सीन तैयार नहीं होती है तब तक मास्क, दो गज की दूरी व हाथों को साबुन व सैनिटाइजर से साफ करना जरूरी है। सर्दियों की वजह से प्रदूषण स्तर बढ़ गया है, ऐसे में मास्क लगाकर लोग प्रदूषण के दुष्प्रभाव से भी खुद को सुरक्षित रख सकते है। स्वस्थ रूप से परिवार के साथ मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन भी करना होगा।

chat bot
आपका साथी