मानसून से पहले क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करें : रमेश बिधूड़ी

मानसून से पहले क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करें रमेश बिधूड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 11:52 PM (IST)
मानसून से पहले क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करें : रमेश बिधूड़ी
मानसून से पहले क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करें : रमेश बिधूड़ी

जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली :

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सासद रमेश बिधूड़ी ने शनिवार को दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, बीएसईएस व निगम अधिकारियों की टीम के साथ तुगलकाबाद गाव में विकास कार्यो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गाव में जगह-जगह लगे कूड़े व गंदगी के ढेर, लंबे समय से नाले में गंदे पानी के जमा होने व गलियों और सड़कों पर अतिक्रमण देख उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदतर बनी हुई है। गंदगी व जलभराव के चलते मानसून के दौरान क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रमित बीमारियों के फैलने की पूरी आशका है। सासद रमेश बिधूड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून से पहले सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करें। इस कार्य में कोई हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य व सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुमन रोहताश बिधूड़ी, पूनम भाटी व इन विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सासद के निर्देश पर अधिकारियों ने सभी कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी