दिल्ली में आया हैरान करने वाला मामला, मालिक के पास पहुंचा चोरी हुई कार का चालान

आनंद विहार इलाके से एक कारोबारी की घर के सामने से कार चोरी हो गई लेकिन पुलिस ढूंढ़ नहीं पाई।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 12:54 PM (IST)
दिल्ली में आया हैरान करने वाला मामला, मालिक के पास पहुंचा चोरी हुई कार का चालान
दिल्ली में आया हैरान करने वाला मामला, मालिक के पास पहुंचा चोरी हुई कार का चालान

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आनंद विहार इलाके से एक कारोबारी की घर के सामने से कार चोरी हो गई। कारोबारी ने कार चोरी की ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करवा दी थी। फरियाद लेकर वह थाने भी गए, लेकिन अधिकारियों ने कहा उनकी कार मिल नहीं पा रही है। अचानक पीड़ित के फोन पर यातायात पुलिस का चालान करने का मेसेज आता है, पीड़ित देखकर दंग रह जाते है। पुलिस कह रही है कार मिल नहीं रही और चोर बेखोफ होकर सड़कों पर चोरी की कार दौड़ा रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र राजपूत कड़कड़डूमा गांव में रहते हैं। सात अगस्त को करीब दो बजे चोर उनके घर के बाहर खड़ी क्रेटा कार चोरी करके ले गए थे। अगले दिन उन्होंने चोरी की ऑनलाइन एफआइआर करवा दी। पीड़ित के अनुसार 9 अगस्त को उनके फोन पर दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से चालान कटने का एक मेसेज आया। उन्होंने जब मेसेज देखा तो उसमें लिखा था मुनिरका लाल बत्ती के पास तेज गति से कार चलाई गई है। पांच हजार का चालान भरना होगा। इसके बाद पीड़ित ने थाना पुलिस को चालान के बारे में बताया।

chat bot
आपका साथी