अपराधियों पर सीसीटीवी की रहेगी नजर: चौधरी सुरेंद्र कुमार

अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में कैमरे लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:28 PM (IST)
अपराधियों पर सीसीटीवी की रहेगी नजर: चौधरी सुरेंद्र कुमार
अपराधियों पर सीसीटीवी की रहेगी नजर: चौधरी सुरेंद्र कुमार

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली:

अपराध व अपराधियों की धरपकड़ के लिए दिल्ली सरकार द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र में आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के सर्वे के अनुसार महत्वपूर्ण व संवेदनशील माने जाने वाले मुख्य चौक व मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

गोकलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने जागरण से बातचीत में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में अभी करीब सात सौ कैमरे लगाए गए हैं। दिल्ली सरकार महिलाओं की सुरक्षा व अपराध पर लगाम लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। सरकारें तो आती जाती रहीं, किसी भी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा व बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर और कैमरों की आवश्यकता पड़ती है तो संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि हर मार्ग पर नजर रखी जा सके। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में कैमरे लगवा दिए जाएंगे। जनता की समस्या के समाधान के लिए दिल्ली सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी