सीबीएसई के 12वीं का परिणाम घोषित ,यमुनापार के बच्चों में खुशी की लहर

जागरण संवाददाता पूर्वी दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:57 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:57 PM (IST)
सीबीएसई के 12वीं का परिणाम घोषित ,यमुनापार के बच्चों में खुशी की लहर
सीबीएसई के 12वीं का परिणाम घोषित ,यमुनापार के बच्चों में खुशी की लहर

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिससे यमुनापार में खुशी की लहर है। हालांकि कोरोना के कारण उत्साहित छात्र-छात्राएं स्कूल तो नहीं पहुंचे लेकिन कुछ स्कूलों ने गूगल मीट का आयोजन कर यह खुशी बच्चों व अभिभावकों के साथ मिलकर बांटी। बच्चों ने घर पर रहकर परिवार के सदस्यों के साथ मिठाई खाकर अपने परीक्षा परिणाम की खुशी मनाई।

12वीं में अच्छे अंकों के साथ मिली सफलता के बाद मयूर विहार फेज 3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित गूगल मीट में प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, रैंक होल्डर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को उनकी मेहनत के अनुसार परिणाम आने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या 156 रही है। लिटिल फ्लॉवर स्कूल शिवाजी पार्क की अदिति ने ह्यूमैनेटीज में 99.2 प्रतिशत, रिया ने कॉमर्स में 98.8 प्रतिशत व मुदित ने साइंस में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं, सरकारी स्कूलों में भी इस बार परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा है, कई स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। नंद नगरी स्थित राजकीय प्रतिभा विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।

---

बच्चों की प्रतिक्रिया

मैंने साइंस में स्कूल टॉप किया है। मेरे 95.8 प्रतिशत अंक आए हैं। इस परिणाम से मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। अब मैं आगे नीट की तैयारी करूंगी।

-लक्षिता, राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय, यमुना विहार बी-2

--

मुझे अपना परीक्षा परिणाम जानकर बहुत खुशी हुई। मैंने कभी पढ़ाई को लेकर तनाव नहीं लिया। जितना मन करता था उतना पढ़ती थी, कॉमर्स 98.8 प्रतिशत अंक आए हैं, मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश है। मैं अब दिल्ली विश्वविद्याल से अर्थशास्त्र की पढ़ाई करना चाहती हूं।

-रिया चौधरी, लिटिल फ्लावर स्कूल --

मैंने ह्यूमैनेटीज में 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है जिसकी मुझे बहुत खुशी है। मुझे बधाई देने के लिए दोस्तों व रिश्तेदार के भी बहुत फोन आए। अब मैं आगे दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहती हूं।

-पूनम, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय नंद नगरी

-- मैंने अपनी परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की है, जो आज रंग भी लाई है। मैंने साइंस स्ट्रीम में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। मैं रोजाना 12 घंटे पढ़ाई करता था। अब मैं आगे बीटेक करना चाहता हूं।

मुदित, लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल

chat bot
आपका साथी