डीयू की वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें : डॉ. बलराम पाणि

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। छात्रों को चाहिए कि वह अपनी रूचि के हिसाब से फैसला लें और जो विषय उन्हें अच्छा लगता है उसमें दाखिला लें। साथ ही दाखिले से पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद कदम उठाए। द्वारका सेक्टर-2 स्थित भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेस के प्राचार्य डॉ. बलराम पाणि ने बताया कि दाखिले की दौड़ में बच्चे दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद कदम उठाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:34 PM (IST)
डीयू की वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें : डॉ. बलराम पाणि
डीयू की वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें : डॉ. बलराम पाणि

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। छात्रों को चाहिए कि वह अपनी रूचि के हिसाब से फैसला लें और जो विषय उन्हें अच्छा लगता है, उसमें दाखिला लें। साथ ही दाखिले से पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद कदम उठाएं। द्वारका सेक्टर-2 स्थित भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज के प्राचार्य डॉ. बलराम पाणि ने बताया कि दाखिले की दौड़ में बच्चे दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद कदम उठाएं। समय के साथ बच्चों में पढ़ने की क्षमता कम हो गई है। हालात यह है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करीब 25 से 30 पन्नों के दिशानिर्देश को पढ़ने में समय लगाने के बजाय छात्र सीधा विश्वविद्यालय में संपर्क करते हैं। बच्चों को यह समझना चाहिए कि पहले वह वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देश को पढ़ें और समझें। इसके बावजूद भी अगर उनके कुछ सवाल हैं, तो उसके लिए हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध है। बच्चों के अभिभावकों को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कॉलेज के प्रोफेसर तत्पर रहेंगे। इसके लिए उन्हें विशेष ट्रेनिग दी गई है। प्रवेश-प्रक्रिया के लिए कॉलेज प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तरह से तैयार है।

chat bot
आपका साथी