बस पकड़ने के लिए लग रही कतारें, लोगों को हो रही परेशानी

फोटो- 12ओकेएल- 08 जागरण संवाददाता दक्षिणी दिल्ली कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीटीसी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:30 PM (IST)
बस पकड़ने के लिए लग रही कतारें, लोगों को हो रही परेशानी
बस पकड़ने के लिए लग रही कतारें, लोगों को हो रही परेशानी

फोटो- 12ओकेएल- 08

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :

कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीटीसी की बसों को आधी क्षमता के साथ चलाने के कारण लोगों को बस पकड़ने में काफी परेशानी हो रही है। बस स्टाप पर लोगों को लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। सोमवार सुबह से ही सड़कों पर जगह-जगह बस पकड़ने के लिए लोगों की कतार दिखाई दी।

लाल बहादुर शास्त्री मार्ग के खानपुर टी-प्वाइंट के पास बस का इंतजार कर रहे अर्पित सिंह ने बताया कि उन्हें बस न मिल पाने के कारण उन्हें आफिस जाने में भी देरी हो गई। दरअसल, जो बसें आ रही हैं उनमें पहले से ही सारी सीटें भरी होती हैं जिस कारण उन्हें सीट नहीं मिल पाई। करीब आधा घंटा तक वह कतार में लगे रहे लेकिन जो भी बस आई, सब पहले से ही फुल थीं। वहीं, ओखला एनएसआइसी पर बस का इंतजार कर रहे विपुल ने बताया बसों में जगह न होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। लोगों को बसों में जगह नहीं मिल पा रही है। पीक आवर में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। हालांकि दोपहर में बसों में इस भीड़ से कुछ राहत दिखी। लेकिन शाम को दफ्तरों में छुट्टी होने के बाद फिर वही स्थिति दिखाई दी।

chat bot
आपका साथी