एयूडी की दूसरी कटऑफ सूची जारी

अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने बुधवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी दूसरी कटऑफ सूची जारी की। पहले यह कटऑफ मंगलवार को ही जारी होनी थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:40 AM (IST)
एयूडी की दूसरी कटऑफ सूची जारी
एयूडी की दूसरी कटऑफ सूची जारी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने बुधवार को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी की। सूची में उच्चतम कटऑफ 98.25 फीसद राजधानी से बाहर के उन छात्रों के लिए रहा जो बीए मनोविज्ञान (ऑनर्स) में प्रवेश लेना चाहते हैं। वहीं, दिल्ली के छात्रों के लिए मनोविज्ञान (ऑनर्स) में दाखिले का कटऑफ 97 फीसद है। जबकि, अंग्रेजी के लिए दिल्ली के छात्रों के लिए कटऑफ 95.25 फीसद रहा। इसी तरह बीबीए के लिए दिल्ली और बाहर के छात्रों के लिए कटऑफ 94.25 व 95.25 फीसद है। वहीं, अर्थशास्त्र (ऑनर्स) के लिए 95.25 व 96.25 फीसद। इसके साथ ही अन्य पाठ्यक्रमों इतिहास, गणित और समाजशास्त्र के लिए कटऑफ 96 फीसद, 92.5 फीसद और 96.5 फीसद है।

दूसरी कटऑफ के आधार पर छात्र 22 और 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं और 24 अक्टूबर रात 12 बजे से पहले फीस जमा करनी होगी।

एयूडी दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालय है। इसकी 85 फीसद सीटें दिल्ली के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। वहीं 15 फीसद सीटें ही दिल्ली से बाहर के छात्रों के लिए हैं।

chat bot
आपका साथी