सड़क पर घूम रहे पशु बन रहे हादसों का कारण

नरेला इलाके के घोगा में सड़क पर घूमते बेलगाम जानवर सड़क हादसे के सबब बन रहे हैं। ऐसे में हादसे के शिकार होने वाले लोगों के परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:35 AM (IST)
सड़क पर घूम रहे पशु  बन रहे हादसों का कारण
सड़क पर घूम रहे पशु बन रहे हादसों का कारण

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली

नरेला इलाके के घोगा में सड़क पर घूमते बेलगाम जानवर सड़क हादसे के सबब बन रहे हैं। ऐसे में हादसे के शिकार होने वाले लोगों के परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग रहा है।

नरेला-बवाना रोड स्थित घोगा मोड़ से घोगा गांव तक जाने वाली सड़क पर दिन रात ऐसे जानवर घूमते रहते हैं या फिर सड़क को घेर कर बैठे रहते हैं। नतीजतन, ऐसे जानवरों से टकरा कर वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। कई बार जानवर खुद ही वाहन चालकों को टक्कर मार देते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 16 सितंबर की रात करीब आठ बजे बाइक से जा रहे अशोक कुमार ऐसे ही हादसे के शिकार हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी व तीन छोटे बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। इसके पूर्व 13 सितंबर की शाम विशाल नाम के युवक की भी बाइक जानवरों से टकरा गई। हादसे में उनका जबड़ा टूट गया। गत साल भी एक वकील को सड़क पर बेलगाम घूमते पशुओं ने असमय काल के गाल में पहुंचा दिया था। इन जानवरों के कारण मार्ग पर छोटे मोटे हादसे अक्सर होते रहते हैं। खासकर रात में सड़क पर बैठे पशुओं से वाहन सवार टकरा गिर जाते हैं। समस्या के निदान की मांग को लेकर एक हफ्ते पूर्व ग्रामीणों ने नरेला बवाना मुख्य मार्ग पर जाम भी लगाया था। तब जनप्रतिनिधि से लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिया था, लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ।

घोगा गांव निवासी राजेंद्र कुमार भारद्वाज बताते हैं कि इलाके में डेरी होने के कारण बहुतायत में पशु हैं। लोग गाय, भैंस, बछड़े, सांड आदि को खुले में छोड़ देते हैं। जिससे वे सड़क पर घूमते रहते हैं और आने जाने वाले बाइक सवारों के लिए मुश्किलें पैदा करते रहते हैं। रात में पशु सड़क पर बैठे रहते हैं, जो बाइक सवार को दिखाई नहीं देते। गांव के लोग इस रोड पर दीवार और तार लगाने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई काम शुरू नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी