दस साल की उम्र में पर्वतारोही अंगद ने स्थापित किए कीर्तिमान

फोटो नंबर 9 यूटीएम 14 जागरण संवाददाता पश्चिमी दिल्ली पर्वतारोही अंगद भारद्वाज ने दस साल की उम्र में दो अछ्वुत कीर्तिमान स्थापित कर परिवार व देश को गौरवांवित महसूस कराया है। जिसमें पहला रिकॉर्ड है ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में सामाजिक सेवा करने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:17 PM (IST)
दस साल की उम्र में पर्वतारोही अंगद ने स्थापित किए कीर्तिमान
दस साल की उम्र में पर्वतारोही अंगद ने स्थापित किए कीर्तिमान

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : पर्वतारोही अंगद भारद्वाज ने दस साल की उम्र में दो कीर्तिमान स्थापित कर परिवार व देश को गौरवांवित महसूस कराया है। ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में सामाजिक सेवा करने के लिए अंगद को चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ सीडीएस जनरल विपिन रावत ने सम्मानित किया है। वहीं अंगद ने रैपलिग रज्जु- आरोहण में प्रशिक्षित होने का खिताब भी हासिल किया है। अंगद ने कहा कि मैं पर्वतारोहण के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके देश का मान बढ़ाना चाहता हूं। अंगद की इस उपलब्धि पर दादा कैप्टन रामकिशोर (सेवानिवृत्त) व पिता और सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के निदेशक डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने अंगद को बधाई दी। डॉ. प्रदीप ने कहा कि माता-पिता का फर्ज होता है कि वे बच्चे का सही मार्गदर्शन करें। स्कूल में जब गर्मी व सर्दी की छुट्टियां होती थीं तो उस समय अंगद हमारे साथ ऊंची पहाड़ी इलाकों में सेवा के लिए जाता था। धीरे-धीरे अंगद की इस दिशा में रुचि बढ़ती चली गई। अंगद में अदम्य साहस, बहादुरी, निडरता और देश भक्ति के गुण कूट-कूट कर भरे है। अंगद सिक्स सिग्मा पर्वतारोहण दल के साथ भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो और आईटीबीपी (औली) में रैपलिग, फिसलना, पर्वतारोहण और शून्य से कम तापमान में कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है।

chat bot
आपका साथी