पत्नी को अपशब्द कहने के विरोध पर युवक को मारी गोली

भलस्वा डेरी इलाके में पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी। इस बावत भलस्वा डेरी थाने में पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान अनिल स्वामी बिपिन धनुष फहीम इलियास व लक्ष्मण के रूप में हुई है।भलस्वा डेरी इलाके में पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी। इस बावत भलस्वा डेरी थाने में पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान अनिल स्वामी बिपिन धनुष फहीम इलियास व लक्ष्मण के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:46 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:46 PM (IST)
पत्नी को अपशब्द कहने के विरोध पर युवक को मारी गोली
पत्नी को अपशब्द कहने के विरोध पर युवक को मारी गोली

-भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने पांच आरोपितों को किया गिरफ्तार जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली: भलस्वा डेरी इलाके में पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का विरोध करने पर युवक को गोली मार दी। इस बावत भलस्वा डेरी थाने में पीड़ित

की शिकायत पर हत्या के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर पांच आरोपितों

को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान अनिल स्वामी, बिपिन,धनुष, फहीम, इलियास व लक्ष्मण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पेशे से ऑटो चालक मनोज भलस्वा डेरी इलाके में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि चार जून की रात उन्हें फोन कर अनिल स्वामी के दफ़्तर में बुलाया गया। वह पहले से भी दफ़्तर में आना-जाना करते रहते थे। दफ्तर में अनिल स्वामी आरोपितों के साथ शराब पी रहा था और ऐसे में मनोज को भी शराब पीने के लिए कहा गया। मनोज के अनुसार

उन्होंने शराब पीने से इनकार कर दिया तो अनिल स्वामी से बहस हो गई और इसी दौरान उसने मनोज की पत्नी के बारे में अपशब्द कहा तो मनोज ने विरोध किया। ऐसे में आरोपितों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लेकिन वह किसी से तरह से वहां से घर से निकल गए, लेकिन घर के पास पहुंचे तो सभी आरोपित स्कार्पियो कार से पहुंचे और फिर से मारपीट शुरू कर दी और इसी दौरान उन पर गोली चला दी, जो उनकी जांघ में लगी। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद मनोज की पत्नी ने उन्हें बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें बनाई गई और पांचों आरोपितों को दबोच लिया गया है।

chat bot
आपका साथी