दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

- एक दिन में हुई 10133 सैंपल की जाच जोकि पिछले डेढ़ माह में है सबसे कम - जाच में 7.94 फ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:09 AM (IST)
दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले, 17 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना के 805 नए मामले, 17 मरीजों की मौत

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : राजधानी में सोमवार को कोरोना के 805 नए मामले आए। हालांकि मामले इतने कम आने का एक कारण यह है कि पिछले डेढ़ माह के दौरान एक दिन में सबसे कम 10,133 सैंपल की जाच हुई। इनमें 7.94 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले 18 जून को 8,726 सैंपल की जाच की गई थी, जिसमें से 2,877 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। तब संक्रमण दर (32.97 फीसद) काफी अधिक थी। इसके बाद दिल्ली में जाच लगातार बढ़ती चली गई और प्रतिदिन 20,000 से अधिक सैंपल जाच होने लगे थे। अब भी सामान्य दिनों में 18,000 से 19,000 सैंपल की जाच होती है। संक्रमण दर भी गिरकर पाच से साढे़ छह फीसद के बीच आ गई।

89.72 फीसद मरीज हुए ठीक : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घटे में 937 मरीज ठीक हुए। वहीं 17 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोना के एक लाख 38 हजार 482 मामले आ चुके हैं। जिसमें एक लाख 24 हजार 254 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 89.72 फीसद हो चुकी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है। मौजूदा समय में 10,207 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 2,973 मरीज अस्पतालों में भर्ती किए गए हैं। वहीं 694 मरीज कोविड केयर सेंटर व 158 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 5,577 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बॉक्स

18 जून के बाद 12 हजार से कम सैंपल की जांच में मिले पॉजिटिव मामले 18 जून

सैपल - 8,726

पॉजिटिव- 2,877 20 जुलाई-

सैंपल - 11,470

पॉजिटिव- 954 27 जुलाई

सैंपल - 11,506

पॉजिटिव- 613 3 अगस्त

सैंपल- 10,133

पॉजिटिव- 805

chat bot
आपका साथी