डीयू में स्नातक की 73 फीसद सीटों पर दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है। तीन दिनों में 1569

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:50 PM (IST)
डीयू में स्नातक की 73 फीसद सीटों पर दाखिला
डीयू में स्नातक की 73 फीसद सीटों पर दाखिला

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है। तीन दिनों में 15,698 छात्रों ने शुल्क जमा कर दाखिला लिया। दूसरी कटऑफ लिस्ट के तहत 19 से 21 अक्टूबर तक दाखिले हुए। डीयू में स्नातक की कुल 70 हजार सीटों में से करीब 51 हजार पर दाखिले हो चुके हैं। यानी 73 फीसद सीटें भर चुकी हैं।

पहली कटऑफ लिस्ट के तहत 35, 655 दाखिल हुए थे जबकि दूसरी कटऑफ से 15 698 छात्रों ने दाखिला लिया। डीयू प्रशासन ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पहली व दूसरी कटऑफ लिस्ट से 73 फीसद सीटें भर गई हैं।

ईडब्ल्यूएस की 85 फीसद सीटें खाली

स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों को मिला दें तो ईडब्ल्यूएस की कुल 7 हजार सीटें है। दूसरी कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिले के दूसरे दिन यानी मंगलवार तक सिर्फ सिर्फ 1055 दाखिला हुआ। इसी तरह एसटी वर्ग की कुल 5250 सीटें हैं, लेकिन मंगलवार तक 1103 सीटें ही भरी हैं। डीयू दाखिला डीन प्रो. शोभा बगई ने बताया कि यदि दाखिले के बाद भी इन आरक्षित वर्ग की सीटें खाली रहतीं हैं तो इन्हें भरने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे।

शुल्क संबंधी दिक्कतों को दूर करेगा डीयू : पहली कटऑफ लिस्ट के दौरान बहुत से छात्रों ने शुल्क जमा नहीं हो पाने की शिकायत की थी। डीयू प्रशासन ने ऐसे छात्रों की सुध ली है और आश्वासन दिया है कि तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी होने से पहले ऐसे छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी