स्नातक पाठ्यक्रम में 3 लाख 43 हजार छात्रों ने कराया पंजीकरण

दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से 18 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया है। स्नातक पीजी एमफिल व पीएच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:25 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:25 AM (IST)
स्नातक पाठ्यक्रम में 3 लाख 43 हजार छात्रों ने कराया पंजीकरण
स्नातक पाठ्यक्रम में 3 लाख 43 हजार छात्रों ने कराया पंजीकरण

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन की तरफ से 18 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया है। स्नातक, पीजी, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों में छात्र डीयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रविवार रात को 8.30 बजे तक स्नातक पाठ्यक्रमों में 3,40,535 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। सोमवार रात 8 बजे तक इसमें सिर्फ 3,335 और छात्रों ने ही पंजीकरण किया, जिससे स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण का कुल आंकड़ा 3,43,870 तक जा पहुंच गया। वहीं, सोमवार रात तक कुल 2,28,348 छात्रों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है। पीजी पाठ्यक्रमों में सोमवार तक कुल 1,36,784 छात्रों ने पंजीकरण करवाया। वहीं, सोमवार रात 8 बजे तक पीजी पाठ्यक्रमों में कुल 1,08,430 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है। एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों में सोमवार रात 8 बजे तक कुल 24,562 छात्रों ने पंजीकरण कराया। वहीं, कुल 14,776 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा करा दिया है।

chat bot
आपका साथी