115 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली द्वारा बलवीर नगर गली नंबर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 May 2017 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 15 May 2017 09:48 PM (IST)
115 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
115 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, वैशाली द्वारा बलवीर नगर गली नंबर-एक में हड्डी रोग जांच और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 115 मरीजों की जांच की गई। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी वरुण भाटी ने बताया कि अस्पताल के निदेशक व हड्डी रोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. बीएस मूर्ति तथा डॉ. वीए सेंथिल ने मरीजों की जांच की। उन्होंने मरीजों और अन्य लोगों को हड्डी को मजबूत रखने के लिए खानपान में सुधार करने, दिनचर्या में बदलाव की नसीहत दी। डॉ. मूर्ति ने कहा कि कैल्शियम की कमी के कारण हड्डी संबंधी कई रोग हो रहे हैं। दिनचर्या कितनी भी व्यस्त क्यों न हो सुबह की सैर जरूर करें। शरीर को धूप मिलना भी जरूरी है। बाहर के खान खान से बचना चाहिए। फास्ट फूड की लत से भी हमारे शरीर की हड्डियां कमजोर होती हैं।

chat bot
आपका साथी