यूटी कैडर के 13 आइपीएस इधर से उधर

डीसीपी ट्रैफिक उर्वीजा गोयल को डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा लगाया गया है। अरुणाचल प्रदेश में तैनात संजय कुमार सेन को एडिशनल डीसीपी शाहदरा अरुणाचल प्रदेश में ही तैनात गौरी इकबाल सिंह सिद्दू को उत्तर-पश्चिम जिले का एडिशनल डीसीपी अरुणाचल प्रदेश में तैनात विकास कुमार को डीसीपी पहली बटालियन अरुणाचल प्रदेश में तैनात प्रशांत प्रिय गौतम को डीसीपी ट्रैफिक व मिजोरम में तैनात अमित गोयल को एडिशनल डीसीपी दक्षिण-पश्चिम लगाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:08 PM (IST)
यूटी कैडर के 13 आइपीएस इधर से उधर
यूटी कैडर के 13 आइपीएस इधर से उधर

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम व यूनियन टेरिटरी (यूटी) कैडर के 13 आइपीएस का तबादला कर दिया गया है। इनमें कई दिल्ली पुलिस में तैनात हैं, जिनमें कुछ को एक जगह से हटाकर दूसरे जगह भेज दिया गया है तो कुछ को दिल्ली से बाहर तबादला कर दिया गया है। केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात कुछ आइपीएस की दिल्ली वापसी हुई है।

नाम मौजूदा स्थान स्थानांतरण स्थान व पदनाम

मनीष अग्रवाल दिल्ली (उत्तरी रेंज संयुक्त आयुक्त) दिल्ली (ट्रैफिक संयुक्त आयुक्त)

एसएस यादव पुडुचेरी (आइजी) दिल्ली (उत्तरी रेंज संयुक्त आयुक्त)

ऋषिपाल दमन दीव दिल्ली (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ट्रेनिग)

शिवेश सिंह लक्षद्वीप दिल्ली (अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, क्राइम)

देवेंद्र आर्या दिल्ली दिल्ली (डीसीपी सिक्योरिटी)

उषा रंगरानी अंडमान एंड निकोबार दिल्ली (डीसीपी पीसीआर)

इंगित प्रताप सिंह दिल्ली (एडीसीपी, दक्षिण-पश्चिम) दिल्ली (डीसीपी, दक्षिण-पश्चिम)

उर्वीजा गोयल दिल्ली (डीसीपी ट्रैफिक) दिल्ली (डीसीपी, आर्थिक अपराध शाखा)

संजय कुमार सेन अरुणाचल प्रदेश दिल्ली (एडीसीपी, शाहदरा)

गौरी इकबाल सिंह सिद्दू अरुणाचल प्रदेश दिल्ली (एडीसीपी, उत्तर-पश्चिम )

विकास कुमार अरुणाचल प्रदेश दिल्ली (डीसीपी, पहली बटालियन)

प्रशांत प्रिय गौतम अरुणाचल प्रदेश दिल्ली (डीसीपी, ट्रैफिक)

अमित गोयल मिजोरम दिल्ली (एडीसीपी दक्षिण-पश्चिम)

chat bot
आपका साथी