विजय हजारे ट्रॉफी 2021 राउंडअप: श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने राजस्थान को हराया

श्रेयस अय्यर के 116 रन और शार्दुल ठाकुर (50 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से मुंबई ने एलीट ग्रुप-डी के मैच में राजस्थान को 67 रन से हराया। मुंबई ने अय्यर की 103 गेंद में 116 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 317 रन बनाए।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:13 PM (IST)
विजय हजारे ट्रॉफी 2021 राउंडअप: श्रेयस अय्यर के शतक से मुंबई ने राजस्थान को हराया
मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली (एपी फोटो)

जयपुर, प्रेट्र। कप्तान श्रेयस अय्यर के 116 रन और शार्दुल ठाकुर (50 रन पर चार विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से मुंबई ने एलीट ग्रुप-डी के मैच में शनिवार को राजस्थान को 67 रन से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मुंबई ने अय्यर की 103 गेंद में 116 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई ने इसके बाद ठाकुर की गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान को 250 रन पर समेट दिया। युवा यशस्वी जायसवाल (38) और पृथ्वी शॉ (36) ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई। राजस्थान ने हालांकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजकर मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 83 रन कर दिया।

अय्यर ने इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की और 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से टूर्नामेंट का दूसरा शतक पूरा किया। उन्हें सरफराज खान (30) और सूर्यकुमार यादव (29) का अच्छा साथ मिला। अय्यर ने सरफराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और सूर्यकुमार के साथ चौथे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। रवि बिश्नोई ने 46वें ओवर में अय्यर को बोल्ड किया जिसके बाद आकाश पार्कर ने 15 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। 

राजस्थान की ओर से बायें हाथ के स्पिनर शुभम शर्मा ने 59 रन देकर तीन विकेट चटकाए। राजस्थान की टीम मनेंदर सिंह (40) और महिपाल लोमरोर (76) के बीच तीसरे विकेट की 101 रन की साझेदारी के बावजूद कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी।

सर्विसेज की पहली जीत, हरियाणा को हराया

कप्तान रजत पालीवाल और शिवम तिवारी के अर्धशतकों के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सर्विसेज ने ग्रुप-ई के मैच में हरियाणा को 112 रनों से हरा दिया। सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 287 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए पालीवाल ने 76 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 78 और तिवारी ने 112 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 74 रनों का योगदान दिया।

उनके अलावा रवि चौहान ने 35, मोहित अहलावत ने 34 और राहुल सिंह ने 14 रन बनाए। हरियाणा के लिए कप्तान मोहित शर्मा, अरुण चपराना, अशोक संधू और जयंत यादव ने एक-एक विकेट लिए।

हरियाणा की टीम 288 रनों के लक्ष्य के आगे 43.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गई। टीम के लिए जयंत यादव ने 59, चैतन्य बिश्नोई ने 26, शिवम चौहान ने 24 और हिमांशु राणा ने 21 रन बनाए। सर्विसेज की ओर से दिवेश पठानिया, वरुण चौधरी और राहुल सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

उत्तराखंड, असम की लगातार चौथी जीत

उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप में मिजोरम को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। उत्तराखंड की टीम चार मैचों में 16 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है। असम के भी 16 अंक हैं जिसने सिक्किम को चार विकेट से हराया। लेग स्पिनर दिक्षांशु नेगी ने 21 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे उत्तराखंड ने मिजोरम को सिर्फ 117 रन पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में उत्तराखंड की टीम ने सिर्फ 10.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरी तरफ असम ने सिक्किम के 246 रन के लक्ष्य को 48वें ओवर में हासिल करके अपने सभी मैचों को जीतने का क्रम जारी रखा। असम की ओर से अनुभवी प्रीतम दास ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे रोबिन बिष्ट के 120 और वरुण सूद के 50 रन के बावजूद सिक्किम की टीम 50 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई।इसके जवाब में असम ने साहिल जैन (नाबाद 61), दानिश दास (53) और आशीष थापा (43) की पारियों की बदौलत 47.5 ओवर में छह विकेट पर 249 रन बनाकर जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 62 रनों से हराया

प्रेरक मांकड ने ग्रुप-ई के मुकाबले में यहां चंडीगढ़ के खिलाफ 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चंडीगढ़ के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद 26 साल के इस बल्लेबाज ने 130 गेंद की पारी में छह छक्के और 16 चौके जड़े जिससे सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन ही बना सकी। इस जीत से सौराष्ट्र के 16 अंक हो गए हैं जो चंडीगढ़ से चार अंक अधिक हैं। सौराष्ट्र ने 11 ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अवि बारोट (25) और स्नेल पटेल (20) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद प्रेरक ने विश्वराज जडेजा (50) और फिर अíपत वसावड़ा (71) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। उन्होंने 53 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली 39 गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया। वह आखिरी ओवर में जगजीत सिंह की गेंद पर आउट हुए। चंडीगढ़ के लिए कप्तान मनन वोहरा (50) और अर्सलान खान (61) ने शतकीय साझेदारी की और फिर बाद में अंकित कौशिक ने भी 54 रन बनाए लेकिन यह काफी नहीं था।

बंगाल जीता : ग्रुप के दूसरे मुकाबले में अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (99) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 92) की बड़ी पारियों के दम पर बंगाल ने चार विकेट पर 368 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 45.3 ओवर में 286 रन पर समेट कर 82 रन की जीत दर्ज की।

हिमाचल प्रदेश की हार : पुडुचेरी ने शेल्डन जैकसन की 104 रन की पारी की बदौलत नौ विकेट पर 227 रन बनाने के बाद हिमाचल प्रदेश को 123 रन पर ढेर करके 104 रन से जीत दर्ज की। पुडुचेरी की ओर से सागर उदेशी ने चार जबकि कन्नन विग्नेश ने तीन विकेट चटकाए।

chat bot
आपका साथी