ICC U19 World Cup 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 9वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

U19 World Cup 2020 मौजूदा भारत ने 9वीं बार अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है। क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 09:02 AM (IST)
ICC U19 World Cup 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 9वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह
ICC U19 World Cup 2020: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, 9वीं बार सेमीफाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम ने अथर्व अनकोलेकर और कार्तिक त्यागी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में कंगारू की 159 रन ही बना पाई। मौजूदा भारत ने 9वीं बार अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

अथर्व ने भारत के लिए नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि कार्तिक ने चार अहम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने 8 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। आकाश सिंह ने 8.3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम फैनिंग ने सबसे ज्यादा 75 रन की पारी खेली। 

अनकोलेकर की दमदार बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने 144 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अथर्व अनकोलेकर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अथर्व ने 54 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद के 55 रन की शानदार पारी खेली।

कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था लोकिन कार्तिक ने शुरुआत में ही अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख मोड़ दिया। एक के बाद एक तीन विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। पहला विकेट भारत को रन आउट के रूप में मिला उसके बाद लगातार तीन विकेट हासिल कर कार्तिक ने मैच भारत की पकड़ में ला दिया।

ऑस्ट्रेलिया को फिर चटाई धूल

पिछली बार टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही खिताब अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की यह नॉक आउट स्टेज में लगातार दूसरी दमदार जीत है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार उसके विश्व कप जीतने के सपने को तोड़ा है।

 

भारत 9वीं बार पहुंचा सेमीफाइनल में

1988 से 2018 तक खेले जा चुके अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम ने 8 मर्तबा सेमीफाइनल मुकाबला खेला है। सबसे ज्यादा 4 बार टूर्नामेंट जीतने वाली टीम इंडिया ने 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत ने 2000, 2002, 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2018 में भी अंतिम चार में जगह बनाई थी। इसमें से 2000, 2008, 2012 और 2018 में टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

chat bot
आपका साथी