T20 world cup 2021: ओमान को मिली 10 विकेट से जीत, कप्तान ने घातक गेंदबाजी से बना डाला वर्ल्ड रिकार्ड

T20 world cup 2021 Oman vs PNG ओमान के कप्तान जीशान ने पीएनजी के खिलाफ पहली पारी में 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से पीएनजी को 10 विकेट से हार मिली।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:46 PM (IST)
T20 world cup 2021: ओमान को मिली 10 विकेट से जीत, कप्तान ने घातक गेंदबाजी से बना डाला वर्ल्ड रिकार्ड
ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान मकसूद (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो गया और इस इवेंट के पहले ही मुकाबले में ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान मकसूद ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बेहद घातक गेंदबाजी की और चार विकेट लिए। अपनी इस गेंदबाजी के दम पर उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी की बराबरी कर ली। जीशान टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने के मामले में संयुक्त रूप से डेनियल विटोरी की बराबरी पर आ गए। 

जीशान मकसूद ने की डेनियल विटोरी की बराबरी

ओमान के कप्तान जीशान ने पीएनजी के खिलाफ पहली पारी में 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से पीएनजी पहली पारी में 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। जीशान के अलावा बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए। वहीं पीएनजी की तरफ से कप्तान असल वाला ने 43 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए। इसके अलावा चार्ल्स अमिनि ने 37 रन की पारी खेली। 

जीशान ने अपनी इस गेंदबाजी के दम पर डेनियल विटोरी के रिकार्ड की बराबरी करने में सफल रहे। दरअसल कप्तान के तौर पर जीशान ने इस मैच में 20 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं बतौर कप्तान डेनियल विटोरी ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट लिए थे। कप्तान के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में ये बेस्ट गेंदबाजी थी और 2007 के 13 साल के बाद एक बार फिर से जीशान ने 20 रन देकर चार विकेट लेते हुए विटोरी की बराबरी कर ली। अब ये दोनों बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट गेंदबाजी के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे बेस्ट गेंदबाजी का दूसरा रिकार्ड स्टुअर्ट ब्राड के नाम पर है जिन्होंने 2014 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 

ओमान को मिली जीत

इस मैच में ओमान को जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य मिला था। पीएनजी के खिलाफ ओमान ने दूसरी पारी में 13.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 131 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज कर ली। ओमान की तरफ से टीम के ओपनर बल्लेबाज आकिब ल्यास ने 43 गेंदों पर एक छक्का व 5 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन जबकि जतिंदर सिंह ने 42 गेंदों पर 4 छक्कों व 7 चौकों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में ओमान के कप्तान जीशान को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। 

chat bot
आपका साथी