T20 World Cup 2021 के पहले दिन बांग्लादेश बड़े उलटफेर का शिकार, स्काटलैंड ने हराया

आइसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज बांग्लादेश को 14वें नंबर की टीम स्काटलैंड ने मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 140 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:35 AM (IST)
T20 World Cup 2021 के पहले दिन बांग्लादेश बड़े उलटफेर का शिकार, स्काटलैंड ने हराया
बांग्लादेश को स्काटलैंड ने हराया (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप का आगाज राउंड एक के क्वालीफायर मुकाबलों के साथ रविवार 17 अक्टूबर को हुआ। पहले दिन दूसरे मुकाबले में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला आइसीसी टी20 रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज बांग्लादेश की टीम को 14वें नंबर की टीम स्काटलैंड ने मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 140 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई। 6 रन के मैच जीतकर स्काटलैंड ने टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया। 

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टास जीतकर इस मैच में पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जार्ज मंजी के 29 रन के बावजूद स्काटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन ग्रीव्स (45 रन, 28 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने मार्क वाट (22) के साथ 51 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश के कप्तान अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्काटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

Scotland prevail 🙌

They register 6-run victory against Bangladesh to start their #T20WorldCup 2021 campaign with a bang!#BANvSCO | https://t.co/zPRN3SpDCs pic.twitter.com/ZePhjSAeJm

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2021

बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन, जबकि शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।स्काटलैंड का स्कोर पावरप्ले तक एक विकेट पर 39 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने गेंद संभाली और फिर पूरी कहानी बदल गई।

An all-round performance helped Scotland get their #T20WorldCup 2021 campaign off in sensational style ✨#BANvSCO report 👇https://t.co/r78Huc4saG

— ICC (@ICC) October 17, 2021

बांग्लादेश की बल्लेबाजी इस मैच में बुरी तरह से नाकाम रही और बड़े नाम छोटे स्कोर पर वापस लौट गए। मुशफिकुर रहीम ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान महमुदुल्लाह ने 23 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। स्काटलैंड की तरफ से ब्रैड व्हील ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में दम दिखाने वाले क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट हासिल किया।

chat bot
आपका साथी