T20 WC 2021: बांग्लादेश ने बड़ी जीत से बनाई सुपर12 में जगह, PNG को 84 रन से हराया

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पीएनजी की पूरी टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश ने 84 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:56 PM (IST)
T20 WC 2021: बांग्लादेश ने बड़ी जीत से बनाई सुपर12 में जगह, PNG को 84 रन से हराया
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप के बेहद अहम मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पीएनजी के खिलाफ बड़ी जीत से सुपर 12 की उम्मीदें जिंदा रखी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पीएनजी की पूरी टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश ने 84 रन से मुकाबला अपने नाम किया। इस दमदार जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम सुपर 12 में जगह बनाने में कामयाब रही। 

टी20 विश्व कप में क्वालीफायर मुकाबला खेलने को मजबूर बांग्लादेश की टीम की शुरुआत पहले राउंडर में हार से हुई। स्काटलैंड की टीम ने 6 रन की रोमांचक जीत हासिल कर टीम का बड़ा झटका दिया था। गुरुवार को पीएनजी के खिलाफ हर हाल में बड़ी जीत हासिल करने का इरादा लेकर उतरी बांग्लादेश ने कप्तान महमुदुल्लाह के अर्धशतक और शाकिब अल हसन के 46 रन की बदौलत 181 रन का स्कोर खड़ा किया। पीएनजी की तरफ से काबुआ मोरिया, डमिन रावु और असद वाला ने दो-दो विकेट हासिल किए।

A talismanic performance from Shakib Al Hasan enabled Bangladesh's safe passage through to the Super 12 💪 #BANvPNG report 👇#T20WorldCup https://t.co/sc4CYPIp9i

— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 21, 2021

बांग्लादेश ने बड़ा स्कोर बनाने के बाद अपनी कसी गेंदबाजी से पीएनजी के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। किपलिन डोरिगा और चाद सोपर दो ऐसे बल्लेबाज रहे जो दहाई अंक छू पाए वर्ना कोई भी बल्लेबाज इसमें सफल नहीं हुआ। डोरिगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि टीम के 9 बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए।

बांग्लादेश के लिए शाकिब ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की और पीएनजी के 4 विकेट चटकाए। सैफुद्दीन, तस्कीन ने दो-दो विकेट हासिल किए। मेहदी हसन को एक विकेट मिला।

chat bot
आपका साथी