T20 WC 2021: बाबर आजम ने जमाया अर्धशतक, पाकिस्तान ने वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज को दी मात

T20 WORLD CUP 2021 पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:02 PM (IST)
T20 WC 2021: बाबर आजम ने जमाया अर्धशतक, पाकिस्तान ने वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज को दी मात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज को हराया (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले तैयारी के तौर पर पहले प्रैक्टिस मैच में उतरी पाकिस्तान की टीम ने दमदार जीत हासिल की। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने 7 विकेट की एकतरफा जीत हासिल करते हुए विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 15.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी भारत के साथ खेलना है। इस मैच से पहले टीम दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी जिसमें से पहला मुकाबला तो टीम ने दमदार अंदाज में जीत लिया। वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही और कोई खिलाड़ी टिक नहीं पाया। कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 20 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 28 जबकि क्रिस गेल ने 20 रन की पारी खेली।

1st warm-up match of the @T20WorldCup!

Pakistan win by 7 wickets.#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvWI pic.twitter.com/UBQ5B6ZEga

— Pakistan Cricket Live (@TheRealPCB_Live) October 18, 2021

टास हारने के बाद शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने वेस्टइंडीज को महज 130 रन पर रोक दिया। शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस राउफ ने दो-दो विकेट चटकाए। इमाद वसीम ने भी एक बल्लेबाज को आउट किया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जमाया जबकि फखऱ जमा ने 46 रन की नाबाद पारी खेली। बाबर ने 41 गेंद पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। फखर की बात करें तो उन्होंने 4 चौके जमाए और दो छक्का लगाया। 15.3 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर आसान जीत दर्ज की।  

chat bot
आपका साथी