Pak vs Ban: पाकिस्तान ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप और इस साल T20I में 17वहीं जीत हासिल कर अपने रिकार्ड की कर ली बराबरी।

बाबर आजम की कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान ने बांग्लादेश का 3-0 से क्लीन स्वीप करके खिताब पर कब्जा कर लिया। साल 2021 में पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में अब तक 17 मैच जीते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:36 PM (IST)
Pak vs Ban: पाकिस्तान ने बांग्लादेश का किया क्लीन स्वीप और इस साल T20I में 17वहीं जीत हासिल कर अपने रिकार्ड की कर ली बराबरी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (एपी फोटो)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बाबर आजम की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को उसके घर में क्लीन स्वीप कर दिया। तीसरे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर ये शानदार उपलब्धि अपने नाम कर ली और खिताब भी जीता। पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए इस मैच में 125 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन बनाए थे। 

पाकिस्तान ने अपने ही रिकार्ड की कर ली बराबरी

इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से ओपनर बल्लेबाज नईम ने 47 रन जबकि शमीम हुसैन ने 22 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मो. वसीम जूनियर और उस्मान कादिर ने दो-दो जबकि एस दहानी और हैरिस राउफ ने एक-एक विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में मो. रिजवान ने 40 रन, हैदर अली ने 45 रन और कप्तान बाबर आजम ने 19 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। पाकिस्तान ने इस मुकाबले से पहले दोनों मुकाबले जीत लिए थे और अब ये तीसरा मैच जीतकर बांग्लादेश का इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 

पाकिस्तान की टीम ने साल 2021 में अपना 21वां टी20 इंटरनेशनल मैच जीता और वो इस साल अब तक सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम इससे पहले साल 2018 में 17 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी है और इस टीम ने अब अपने ही रिकार्ड की बराबरी कर ली है। वहीं भारत ने साल 2016 में सबसे ज्यादा 15 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे जबकि 2021 में साउथ अफ्रीका ने भी इतने ही मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। 

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टाप 5 देश

17 मैच - Pakistan, 2021

17 मैच - Pakistan, 2018

15 मैच - India, 2016

15 मैच - South Africa, 2021

14 मैच - India, 2018

chat bot
आपका साथी