NZ vs Ban: तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, 78 रनों पर सिमटी मेजबान टीम

स्पिनर एजाज पटेल के चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में 128 रनों के लक्ष्य का बचाव कर लिया। मेहमान टीम ने मेजबानों को रविवार को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी 20 में 52 रनों से हरा दिया

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 09:00 PM (IST)
NZ vs Ban: तीसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, 78 रनों पर सिमटी मेजबान टीम
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हारया। (फोटो- एएनआइ)

ढाका, एएनआइ। स्पिनर एजाज पटेल के चार विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में 128 रनों के लक्ष्य का बचाव कर लिया। मेहमान टीम ने मेजबानों को रविवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी 20 में 52 रनों से हरा दिया। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली जीत दर्ज की। बांग्लादेश 2-1 से फिलहाल आगे है। चौथा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा।

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला, टीम 78 रनों पर सिमटी

129 रनों का पीछा करते हुए, बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाई। टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम रहे। उन्होंने नाबाद 20 रनों की पारी खेली। मेजबान टीम की ओर से आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। तीन बल्लेबाज डक पर आउट हुए। साकिब अल हसन, अफिफ हुसैन और नसुम अहमद डक पर आउट हुए। मेहदी हसन 1, कप्तान महमदुल्लाह 3, नुरुल हसन और मोहम्मद मोहम्मद सैफुद्दीन 8 और मुस्तफिजुर रहमान ने 4 रन बनाए।  बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवर में 76 रनों पर ही सिमट गई। एजाज के अलावा, कोल मैककांची ने तीन विकेट लिए, जबकि रचिन रवींद्र, स्काट कुगलेइजन और कालिन डी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया।

हेनरी निकोल्स और टाम ब्लंडेल ने खेली उपयोगी पारी

इससे पहले, हेनरी निकोल्स और टाम ब्लंडेल ने क्रमशः 36 और 30 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड ने निर्धारित बीस ओवरों में कुल 128/5 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सैफुद्दीन ने दो, जबकि महेदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया। कीवी टीम की ओर से फिन एलन ने 15, रचिन रवींद्र और विल यंग ने 20-20 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर

न्यूजीलैंड 128/5 (हेनरी निकोल्स 36, टाम ब्लंडेल 30, सैफुद्दीन 2-28); बांग्लादेश 76 आल आउट (मुशफिकुर रहीम 20, लिटन दास 15, एजाज पटेल 4-16)।

chat bot
आपका साथी