भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में पांच विकेट से हरा दिया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 05:08 PM (IST)
भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई
भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

 नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारतीय महिला टीम ने जेमिमा रॉड्रिग्स के शानदार अर्धशतक की बदौलत 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ऐसी रही श्रीलंका की पारी

इससे पहले भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 10 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका को पहला झटका लग गया। यसोदा मेंडिस 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 30 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। हालांकि कप्तान चमारी अटापट्टू ने जरूर 28 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन 51 के स्कोर पर वो भी पवेलियन लौट गईं। इसके बाद शशिकला जयवर्द्धने (35) और नीलाक्षी डी सिल्वा (31) ने अपनी पारी के दम पर टीम का स्कोर 131 तक पहुंचाया। 

भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर और अरुंधति रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। 

जेमिमा का शानदार अर्धशतक

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज 6 रन बनाकर आउट हो गईं जबकि मिताली राज ने 13 रन बनाए। भारत के 57 रन पर तीन विकेट गिर गए थे लेकिन उसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने 57 रन और हरमनप्रीत ने 24 रन बनाकर चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 

श्रीलंका के लिए चमारी अटापट्टू ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए।

chat bot
आपका साथी