भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, टी20 सीरीज बनाई 3-0 की अपराजेय बढ़त

भारत ने चौथे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 06:41 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 06:41 PM (IST)
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, टी20 सीरीज बनाई 3-0 की अपराजेय बढ़त
भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, टी20 सीरीज बनाई 3-0 की अपराजेय बढ़त

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका पर इस सीरीज में 3-0 की पराजेय बढ़त हासिल कर ली है। ये मैच बारिश से प्रभावित रहा और इसमें ओवरों की संख्या धटाकर 17 कर दी गई थी। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए। जीत के लिए भारत को 135 रन का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को भारत ने जेमिमा और अनुजा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। 

भारत के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही। यसोदा मेंडिस (19 रन, 12 गेंद, 4 चौके) और कप्तान चमारी अटापट्टू (31 रन, 26 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 2.5 ओवर में 27 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दी। अनुजा पाटिल ने यसोदा मेंडिस को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी श्रीलंका की टीम ने 18 रनों की साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। शशिकला श्रीवदने ने 32 गेंद पर 40 रनों की एक अच्छी पारी खेली और श्रीलंका को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत की तरफ से अनुजा पाटिल ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके ठीक बाद मिताली राज भी 11 रन पर पवेलियन लौट गई। तीसरे विकेट के लिए तानिया भाटिया और जेमिमा के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई लेकिन तानिया भी 5 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा ने अनुजा पाटिल के साथ चौथे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 52 रन जबकि अनुजा ने 54 रन की पारी खेली। जेमिमा ने लगातार अपना दूसरा अर्धशतक लगाया दबककि अनुजा ने टी20 क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। 

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी