क्लीन स्वीप से बची टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती WODI सीरीज

India vs Australia WODI Series भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ हो सकता था लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर भारत ने जीत हासिल की।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 03:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 03:24 PM (IST)
क्लीन स्वीप से बची टीम इंडिया, आस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती WODI सीरीज
India Women को आखिरी वनडे में जीत मिली (फोटो BCCI Women Twitter)

 नई दिल्ली, आनलाइन डेस्कInd vs Aus WODI Series: भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। भारत की टीम को भले ही वनडे सीरीज में हार मिली हो, लेकिन मिताली राज की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच को भारत ने आखिरी ओवर में 2 विकेट से जीत लिया, लेकिन सीरीज 2-1 से कंगारू टीम ने जीती। अब भारत और आस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 30 सितंबर से खेला जाएगा।

आखिरी वुमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर ने 62 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली, जबकि बेथ मूनी ने 64 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा ताहिला मैग्रा ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ 47 रन की पारी खेली। 35 रन एलीसा हीली के बल्ले से भी निकले। भारत के लिए झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्रकर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए, जबकि 1 विकेट स्नेह राणा को मिला।

वहीं, 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, 22 रन के निजी स्कोर पर मंधाना आउट हो गईं, लेकिन शेफाली ने 56 रन की पारी खेली। शेफाली के अलावा यास्तिका भाटिया ने 69 गेंदों में 64 रन की पारी खेली। यास्तिका का ये तीसरा वनडे मैच था। उन्होंने इसी सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। दीप्ति शर्मा ने 31 और स्नेह राणा ने 30 रन की पारी खेली। 16 रन कप्तान मिताली राज के बल्ले से निकले, जबकि विजयी चौका झूलन गोस्वामी ने जड़ा।

chat bot
आपका साथी